Computer Classes in Jaipur Vishwam Computer Classes
Computer Classes in Jaipur,Computer Trainning Institute in Jaipur,Tally Classes in Jaipur, services and Gst Suvidha Kendra
Tally Course in Jaipur जयपुर में टैली कोर्स सीखने के लिए Vishwam Computer Classes एक बेहतरीन कंप्यूटर इंस्टिट्यूटहै।जहां पर अनुभवी अकाउंटेंट टैली पढ़ाते हैं। इस कोर्स में बेसिक ऑफअकाउंट से लेकर कंपनी की बैलेंसशीट फाइनल करना, सभी टैक्स (Vat ,Tds, Gst, Tcs, Income Tax ) की पूर्ण जानकारी, एवं मार्केट में किए जाने वाले काम केअनुसार टैली सिखाया जाता है। इस कोर्स में संपूर्ण प्रैक्टिकल करवाया जाता है जिससे कि कोई भी विद्यार्थी कोर्स करने के बाद किसी भी प्रकार की कंपनी में जाकर जॉब ज्वाइन कर सकता है। इस कोर्स में 20 से अधिक कंपनियों के प्रैक्टिकल अकाउंट्स पर प्रैक्टिस करवाई जाती है। अपनी सीट बुक करने के लिए कॉल करें 6377823505
Computer Classes In Jaipur What is Tally Course in Hindi
Tally शब्द का पूरा नाम Transactions Allowed in a Linear Line Yards है। यह एक अकॉउंटिंग से संबंधित सॉफ्टवेयर होता है। इसका उपयोग अकाउंट से संबंधित सभी कार्यों को करने के लिए किया जाता है। Tally सॉफ्टवेयर के मदद से बिजनस से जुड़े सारे हिसाब किताब कंप्युटर मे सेव करके रख सकते है।
टैली एक ERP अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर पैकेज होता है। जिसका उपयोग प्रमुखता से किसी भी कंपनी या व्यवसाय के दिन-प्रतिदिन के व्यावसायिक डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है। टैली का सबसे नवीनतम संस्करण टैली Prime है।
टैली सॉल्यूशंस प्रा के द्वारा टैली ला निर्माण किया गया। इसके संस्थापक श्याम शुन्दर गोयनका हैं। यह एक लिमिटेड भारतीय बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी मानी जाती है। इसका मुख्यालय बैंगलोर (कर्नाटक) में है। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक उसके इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल 1.8 मिलियन से ज्यादा ग्राहक कर रहे हैं।
Computer Classes in Jaipur Tally Course kaise kare ?
टैली कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद आप किसी भी अच्छे संस्थान से इस कोर्स को कर सकते हैं।
इस कोर्सव को आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आजकल तो अनेक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन ये कोर्स संचालित किया जाता है।
ऑनलाइन कोर्स की फीस offline की तुलना में बहुत ही कम होती है। 500 से लेकर 1500 रुपये में आप ऑनलाइन टैली कोर्स कर सकते हैं और कोर्स करने के बाद आपको सर्टिफिकेट में मिलता है। जिसके जरिए आप जॉब भी हासिल कर सकते हैं। Udemy, Unacademy, skillshare जैसे प्लेटफार्म से भी आप इस कोर्स को ऑनलाइन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने शहर के नजदीकी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से भी इस कोर्स को सीख सकते हैं। आजकल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की कमी नही है, लेकिन अच्छे कंप्यूटर की वास्तव में कमी है।
Computer Classes in Jaipur आप जिस किसी भी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से Tally कोर्स करें तो इतना जरूर पता कर लें कि वँहा पर टीचर अच्छे होने चाहिए। उनको टैली की हर जानकारी होनी चाहिए। जब टीचर को सारी जानकारी होगी, तभी वो आपको अच्छे से टैली सीखा सकता है।
Computer Classes in jaipur Jaipur Aaj बहुत से ऐसे कंप्यूटर इंस्टीट्यूट हैं, जंहा पर टैली तो सिखाई जा रही है, लेकिन उनके टीचर को भी टैली के बारे में अच्छे से नॉलेज नही है। जिस वजह से स्टूडेंट्स का पैसा और टाइम दोनो बर्बाद होते हैं। जिसका नतीजा ये होता है कि टैली कोर्स करने के बाबजूद आपको जॉब नही मिलती है।
दोस्तों टैली एक ऐसा कोर्स है, जिसकी मार्किट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है। अगर आपको अच्छे से टैली आती है तो जॉब जरूर मिलती है। बेरोजगार वही लोग घूम रहे हैं, जिनको टैली सॉफ्टवेयर की सारी जानकारी नही है। इसलिए अगर आप इस फील्ड में जॉब पाना चाहते हैं तो टैली सॉफ्टवेयर पर अच्छी पकड़ बनाएं, ये तभी होगा, जब आप किसी अच्छे संस्थान से टैली कोर्स करेंगे।
Computer Classes in Jaipur जयपुर में टैली कोर्स सीखने के
लिए Vishwam Computer Classes एक बेहतरीन कंप्यूटर
इंस्टिट्यूट है। जहां पर अनुभवी अकाउंटेंट टैली पढ़ाते हैं। इस कोर्स में
बेसिक ऑफ अकाउंट से लेकर कंपनी की बैलेंस शीट फाइनल करना,
सभी टैक्स की पूर्ण जानकारी, एवं मार्केट में किए जाने वाले काम के
अनुसार टैली सिखाया जाता है। इस कोर्स में संपूर्ण प्रैक्टिकल करवाया
जाता है जिससे कि कोई भी विद्यार्थी कोर्स करने के बाद किसी भी
प्रकार की कंपनी में जाकर जॉब ज्वाइन कर सकता है। इस कोर्स में
20 से अधिक कंपनियों के प्रैक्टिकल अकाउंट्स पर प्रैक्टिस करवाई
जाती है। अपनी सीट बुक करने के लिए कॉल करें 6377823505
Computer Classes in Jaipur अगर आप कोर्स नही करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब से भी टैली अच्छे से सीख सकते हैं। जिसके बाद भी आप जॉब पा सकते हैं। चूंकि इस फील्ड में सर्टिफिकेट की वैल्यू नही होती है, सिर्फ आपके नॉलेज की वैल्यू होती है। आप सर्टिफिकेट के चक्कर मे न पड़ें, कंही से भी अच्छे से टैली सीखकर जॉब हासिल कर सकते हैं।
जॉब के समय आपसे कोई भी इसका सर्टिफिकेट नही मांगता है, बस आपको काम अच्छे से आता है या नही, यही पूंछा जाता है।
Computer Classes In Jaipur Tally Course Duration
इस कोर्स की अवधि 3 महीने से 12 महीने हो सकती है। डिपेंड करता है कि आप किस तरह के इंस्टीट्यूट से इस कोर्स को कर रहे हैं।
Computer Classes In Jaipur Tally Course ki Fees ?
इस कोर्स की फीस ऑनलाइन तो 3500 से 5000 के बीच होती है। अगर
आप ऑफलाइन किसी इंस्टीट्यूट से इसको कर रहे हैं तो इसकी फीस 6
हजार से 10 हजार के बीच होती है।
Tally Course List
सर्टिफिकेट इन टैली
डिप्लोमा इन टैली
एडवांस डिप्लोमा इन टैली
Computer Classes In Jaipur Tally Me Career Scope kya hai ?
भले ही टैली कोर्स बहुत ही अवधि का कोर्स होता है और इसकी फीस भी बहुत कम होती है, लेकिन इसमें कैरियर के अवसरों की कमी नही है। अगर आपके अंदर टैली की नॉलेज है तो जॉब ही जॉब इसमे हैं।
Computer Classes In Jaipur Tally Software की विशेषताएं ?
आजकल हर सेक्टर में टैली की बिजनेस का हिसाब- किताब रखने के लिए जरूरत होती है, चाहे वो हॉस्पिटल हों, रेस्टोरेंट, मॉल्स, बड़ी- बड़ी शॉप्स, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मेडिकल एजेंसी और विभिन्न कंपनियों में टैली एक्सपर्ट की भी जरूरत रहती है।
फिलहाल ये तो है टैली कोर्स करने के बाद आप बेरोजगार नही रहेंगे। अगर आप टैली में एक्सपर्ट हैं तो।
किसी भी बिजनेस में खातों के प्रबंधन के लिए बुक-कीपिंग के लिए अब पेन और पेंसिल का उपयोग करने के दिन चले गए हैं। अब जमाना डिजिटल ही चुका है। इसलिए विजनेस के प्रबंधन के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जैसेकि टैली का इस्तेमाल तेजी से होने लगा है।
किसी कंपनी में खातों पर नज़र रखने और उनको मैनेज करनर के लिए टैली एक बहुत ही अच्छा तरीका है। टैली एक एडवांड अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है।
यह सभी प्रकार के अकाउंटिंग रिकॉर्ड जैसे लेजर, वाउचर, रसीद नोट, डिलीवरी नोट्स, बिक्री, खरीद, क्रेडिट नोट्स, डेबिट नोट्स आदि को ट्रैक व मैनेज रखता है।
यह सरल और साथ ही जटिल से जटिल लेखांकन चुनौतियों के लिए एक उपयुक्त विशेष सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है। इससे संभावित त्रुटियों और गड़बड़ियों के होने की संभावना कम होती है। इस सॉफ्टवेयर को समझना और इसका इस्तेमाल करना भी आसान है। 4 मिलियन से अधिक कंपनियां टैली सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का इस्तेमाल कर रही हैं
Computer Classes in Jaipur Tally का सिलेबस
एकाउंटिंग
बिलिग
पेरोल
बैंकिंग
कराधान
इन्वेंट्री
Computer Classes in Jaipur Tally सीखने के बाद किन पदों पर कर सकते हैं जॉब
इन्वेंट्री मैनेजर
बुक कीपर
अकाउंटेंट
बिलिंग वर्क
टैली फ्रीलांसर
डाटा एंट्री आपरेटर
जूनियर अकाउंटेंट
टैली आपरेटर
एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव
एकाउंट्स असिस्टेंटस
अकाउंटेंट ट्रेनी
इन्वेस्टमेंट बैंकर
फाइनेंसियल टैली एनालिस्ट
Computer Classes in Jaipur Top Job Companies
IBM India
Accenture
Genpact
Deloitte
Reliance Industries
PricewaterhouseCoopers
KPMG
Ernst & Young
Grant Thornton International
Smith & Williamson
RSM Tenon
SS Kothari & Mehta
BDO International
Computer Classes in Jaipur Tally सीखने के बाद सैलरी
इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 10 से 15 हजार के बीच होती है। लेकिन 3 से 4 साल का अनुभव होने के बाद आप 20 से 40 हजार सैलरी अर्जित कर सकते हैं। जैसे- जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है तो आपकी सैलरी भी बढ़ती है।
Best Institute For Tally Course
The Institute of Computer Accountants Mumbai
St. Teresa’s College Kerala
Bhopal School of Social Science Bhopal
Madras Christian College
YMCA Institute of Office Management New Delhi
Women’s Christian College Chennai
Computer Classes in Jaipur Tally कोर्स के बाद कंहा मिलेगी जॉब
कॉरपोरेट सेक्टर
हॉस्पिटलस
स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज
कोचिंग संस्थान
रेस्टोरेंट्स
शोरूम
मॉल्स
शॉप्स
कंपनीज
बैंक्स व अन्य
Computer Classes In Jaipur Which Tally Course is Best
टैली ERP 9 ये टैली का लेटेस्ट वर्जन है। जिसमें बहुत सारी खूबियां है। जिस वजह से सभी बिजनेस सेक्टरों में इसका इस्तेमाल होता है। इसको हैक करना मुश्किल है। स्टूडेंट्स को टैली का यही सॉफ्टवेयर सीखना चाहिए। क्योंकि यही वर्तमान में चल रहा है और इसी की डिमांड है।
Tally की अवधारणाएं या मॉड्यूल
टैली का परिचय
लेखांकन की मूल बातें
टैली में कंपनी बनाने व अकाउंट खोलने का मतलब
किसी कंपनी या उद्योग विवरण को टैली में कैसे संशोधित करें
एक खाता बही खोलना और वाउचर कैसे बनाते है
कंपनी के फीचर्स कैसे सेट करें
गोदाम कैसे बनाएं और इन्वेंट्री कैसे बनाए रखें
लागत श्रेणी और लागत केंद्र का चयन
प्राइस लिस्ट और बजट कैसे सेट करें
लेखांकन से लाभ और हानि की बैलेंस शीट कैसे तैयार करें
F11 व F12 . का संक्षिप्त परिचय
वैट की गणना
वैट का परिचय
टीडीएस परिचय
टीडीएस गणना
उत्पाद शुल्क व सीमा शुल्क कैसे जोड़ें
Computer Classes in Jaipur Tally Ke Version
Tally 4.5: टैली का ये वर्ज़न एमएस डॉस पर आधारित था जिसको सन 1990 मे लांच किया गया था।
Tally 5.4: यह टैली का ग्राफ़िकल इंटरफेस युक्त वर्ज़न था जो सन 1996 मे लांच हुआ था। ये टैली का दूसरा Version था
Tally 6.3: टैली का ये वर्ज़न विंडोज़ पर आधारित था। प्रिंटिंग को भी ये सपोर्ट करता था। टैली का यह वर्ज़न को 2001 मे लांच किया गया था। टैली का ये तीसरा वर्ज़न था।
Tally 7.2: टैली का यह चौथा वर्ज़न था। इसको 2005 म लौंच किया गया था। वैट की कुछ नई विसेसता के साथ में इसको लांच किया गया था ।
Tally 8.1: टैली का यह वर्ज़न टैली मे कई तरह के बदलाओ के साथ में आया था जिसमे POS इत्यादि मे नए फीचर्स थे।
Tally 9: टैली के इस वर्ज़न मे टी डी एस,एफ बी टी पेरॉल आदि विशेषताएं थी। टैली के इस वर्ज़न सन को 2006 मे लांच किया गया था।
Tally ERP 9: टैली के इस वर्ज़न मे GST और भी कई अन्य नई फीचर देखने को मिले। यह बिजनेस में बहुत ही उपयोगी साबित हुआ। ये वर्जन 2009 में लांच हुआ था।
For Professional Tally Course Call Vishwam Computer Classes 6377823505
0 Comments